Search
Close this search box.

सराय काले खां को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बनेगा फ्लाईओवर

Share:

सराय काले खां को जाममुक्त बनाने के लिए दिल्ली सरकार की सौगात 

केजरीवाल सरकार सराय काले खां टी-जंक्शन को जाममुक्त बनाने जा रही है। इसके लिए सरकार द्वारा यहां आईटीओ से आश्रम जाने वाले वाहनों के लिए 550 मीटर लम्बे तीन लेन के फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। यह फ्लाईओवर सराय काले खां टी-जंक्शन को सिग्नल फ्री बनाएगा और रोजाना यहां आवाजाही करने वाले लाखों वाहनों को जाम से निजात मिलेगी।

मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मंत्री मनीष सिसोदिया ने 65.55 करोड़ रूपये की लागत से तैयार हो रहे इस फ्लाईओवर का शिलान्यास किया। इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि नए फ्लाईओवर के बनने से रिंग रोड पर स्थित सराय काले खां टी-जंक्शन सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनेगा, इससे यात्रियों के समय की बचत होगी और ईंधन की खपत भी कम होगी।

फ्लाईओवर के बनने से रिंग रोड पर यातायात सुगम होगा और प्रतिदिन पांच टन सीओ2 का उत्सर्जन कम होगा। साथ ही इससे सालाना लोगों के 19 करोड़ रूपये को बचत होगी और प्रोजेक्ट की कुल लागत मात्र 3.5 सालों में निकल जाएगी।

उन्होंने कहा कि 550 मीटर लम्बे तीन लेन का यह फ्लाईओवर एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। फ्लाईओवर बनने के बाद रोजाना आईटीओ से आश्रम जाने वाले वाले लाखों वाहनों को जाम से निजात मिलेगा।

सिसोदिया ने आगे कहा कि सराय काले खां ट्रैफिक के हिसाब से दिल्ली के व्यस्ततम इलाकों में से एक है और आने वाले समय में यहां ट्रैफिक का लोड और ज्यादा बढ़ेगा क्योंकि यहां पहले से ही रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन व अन्तर्राज्यीय बस अड्डा मौजूद है तथा यहां रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम बन रहा है।

जिससे सराय काले खां एक अनूठे ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित होगा इसलिए यहां ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए आज यहां एक नए फ्लाईओवर का शिलान्यास किया है। जिससे यहां जबतक रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम बनकर तैयार होगा तबतक नया फ्लाईओवर भी बनकर तैयार हो जाए और ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सकें।

सिसोदिया ने कहा कि वर्तमान में यहां आश्रम से आईटीओ की ओर जाने वाले यातायात के लिए मौजूदा फ्लाईओवर है लेकिन इसके वपरीत दिशा से आईटीओ से आश्रम की ओर जाने वाले यातायात को यहां टी-जंक्शन पर रेड-लाइट पर रुकना होता है जिससे यहां जाम की समस्या उत्पन्न होती है।

यात्रियों को इस जाम से निजात दिलाने के लिए तीन लेन के 550 मीटर लम्बे फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। साथ ही यहां मौजूदा सड़क के चौड़ीकरण, उसके सुदृढ़ीकरण, पैदल यात्रियों के लिए फूटपाथ को बेहतर बनाने के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा।

फ्लाईओवर की विशेषताएं व इससे होने वाले फायदे

-फ्लाईओवर की कुल लम्बाई 550 मीटर, तीन लेन का होगा फ्लाईओवर, फ्लाईओवर के निर्माण से सराय काले खां टी-जंक्शन बनेगा जाममुक्त, फ्लाईओवर के बनने से रोजाना 5 टन कार्बन गैस का उत्सर्जन होगा कम और सालाना लोगों के 19 करोड़ रूपये की बचत होगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news