पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05538 अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 01 दिसम्बर तक बढ़ा दी है। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के कई शहरों से होते अब एक दिसम्बर तक चलेगी। इससे दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अप-डाउन में चलने वाली 05537/05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि आठ फेरों के लिए बढ़ा दी गई है। दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (05537) अब 30 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को 08 फेरों के लिये चलायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (05538) अब 01 दिसम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को 08 फेरों के लिये चलायी जायेगी। यह स्पेशल ट्रेन अप-डाउन दोनों तरफ मार्ग में किशनगढ़, जयपुर बांदीकुई, अछेनरा, मथुरा, हाथरससिटी, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, कप्तानगंज, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरागनिया, सीतामढ़ी और दरभंगा स्टेशनों पर रुकेगी। इससे दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को राहत मिलेगी। अप-डाउन में चलने वाली इस ट्रेन के सेवा विस्तार देने के बाद संचालन समय और ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।