Search
Close this search box.

छापेमारी में नही मिलेगा कुछ: सिसोदिया

Share:

ईडी की छापेमारी के दौरान सिसोदिया ने दिया बयान, कुछ नहीं मिलेगा 

राजधानी दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर चल रही केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच के बीच अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी एंट्री हो गई है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के 30 से राज्यों में छापेमारी की जा रही है। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना और महाराष्ट्र में ईडी की छापेमारी की जा रही है।

वहीं छापेमारी के बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘पहले इन्होंने सीबीआई के छापे मारे। कुछ नहीं मिला। अभी ईडी के छापे लग रहे है। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। देश में जो शिक्षा का माहौल बना हुआ है, अरविंद केजरीवाल जो काम कर रहे हैं, उसे रोकने का काम हो रहा है, लेकिन उसे रोक नहीं पाएंगे। कोई भी जांच एजेंसी शिक्षा के काम को रोक नहीं पाएगी। मेरे पास ज्यादा सूचना नहीं है। मैंने ईमानदारी से काम किया है। चार स्कूलों के नक्शे और उन्हें मिल जाएंगे।’

वहीं, सूत्रों की माने तो ईडी कई शराब कारोबारियों के ठिकानों पर पहुंची है। दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ के अलावा मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में भी तलाशी ली जा रही है। शराब घोटाले में पहली बार ईडी ऐक्शन में आई है। इससे पहले सीबीआई इस मामले की जांच कर रही थी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर भी छापेमारी हो चुकी है। सीबीआई ने सिसोदिया के लॉकर की भी तलाशी ली थी। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत एक दर्जन से अधिक लोगों और कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि सीबीआई की एफआईआर को ईडी ने टेकओवर कर लिया है। दिल्ली के जोरबाग इलाके में शराब कारोबी और घोटाले में आरोपित समीर महेंद्रू के घर भी पहुंची है।

वहीं, ईडी की छापेमारी ऐसे समय पर हो रही है जब एक दिन पहले ही भाजपा ने एक शराब कारोबारी के पिता का कथित स्टिंग ऑपरेशन जारी किया। भाजपा ने दावा किया कि कारोबारी के पिता वीडियो में यह कबूल कर रहे हैं कि ‘आप’ सरकार नई शराब नीति के तहत कमीशन लेती थी और कारोबारियों को मनमर्जी की छूट देती थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news