Search
Close this search box.

महाकुंभ में गंगा किनारे वाले स्टेशन से शुरू होंगी स्पेशल ट्रेनें

Share:

Prayagraj News :  झूंसी रेलवे स्टेशन।

अगले महाकुंभ के दौरान पूर्वांचल के तमाम जिलों के यात्रियों को प्रयागराज रामबाग स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होगी। यात्रियों को गंगा किनारे वाले झूंसी स्टेशन से ही वाराणसी, गोरखपुर, छपरा आदि शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनें मिल जाएंगी। वर्ष 2025 में आयोजित कुंभ के दौरान झूंसी रेलवे स्टेशन से ही यात्रियों को स्पेशल ट्रेन में बैठने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए वहां कुछ और लूप लाइन बिछाई जाएगी। साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से यहां यात्री सुविधाओं में भी इजाफा किया जाएगा।

प्रयागराज रामबाग से झूंसी की कुल दूरी सात किलोमीटर है। कुंभ मेला हो या फिर माघ मेला। इन सभी आयोजनों में रेलवे की ओर से प्रयागराज रामबाग से ही पूर्वांचल के तमाम जिलों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। हालांकि मेला अवधि में झूंसी में स्पेशल ट्रेनें रुकती तो हैं लेकिन उनका ठहराव मात्र दो मिनट का ही रहता है। जबकि मेला क्षेत्र के नजदीक होने की वजह से रामबाग की अपेक्षा यहां यात्रियों की भीड़ ज्यादा होती है।

 

मेला क्षेत्र से भी झूंसी स्टेशन की दूरी तकरीबन एक किलोमीटर है। इसी वजह से  पूर्वोत्तर रेलवे ने तय किया कि महाकुंभ के दौरान रामबाग की जगह अबकी झूंसी से ही स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएं। इसी क्रम में चार माह बाद लगने वाले माघ मेले के दौरान रेलवे ने झूंसी स्टेशन से इसका ट्रायल किए जाने की तैयारी की है। बता दें कि वर्ष 2019 में लगने वाले कुंभ मेले के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 224 स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी।

प्लेटफार्म के विस्तार सहित यात्री सुविधाओं में इजाफा भी
कुंभ के पूर्व झूंसी में यात्री सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। यहां प्लेटफार्म का विस्तार किए जाने के साथ रेलवे की ओर से उसमें शेड का दायरा बढ़ाया जा सकता है। बीते कुंभ के दौरान स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज बऩाया गया था। अबकी रेलवे की ओर से यात्रियों के बैठने के लिए चेयर के साथ ही यार्ड का भी विस्तार किया जाएगा। इतना ही नहीं यहां रेलवे की वॉशिंग लाइन स्थापित करने की भी तैयारी है। हालांकि अब तक अफसरों की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

झूंसी स्टेशन एक नजर में
0 झूंसी स्टेशन में हैं कुल तीन प्लेटफार्म
0 मौजूदा समय में होता है छह ट्रेनों का ठहराव
0 जीटी रोड से महज 500 मीटर दूर है स्टेशन
0 वंदे भारत समेत 44 ट्रेनें गुजरती है थ्रू पास

कुंभ के दौरान रामबाग की जगह झूंसी रेलवे स्टेशन से ही अबकी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए सभी जरूरी यात्री सुविधाएं स्टेशन पर उपलब्ध कराई जाएंगी। – अशोक कुमार मिश्र, महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news