Search
Close this search box.

अगस्त, 2022 में कुल कोयला उत्पादन 8.27 प्रतिशत बढ़कर 58.33 मिलियन टन हो गया

Share:

भारत का कुल कोयला उत्पादन अगस्त 2021 के 53.88 प्रतिशत की तुलना में 8.27 प्रतिशत बढ़कर अगस्त, 2022 के दौरान 58.33 मिलियन टन (एमटी) हो गया। कोयला मंत्रालय के अस्‍थायी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2022 के दौरान, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और आबद्ध खानों/अन्य ने क्रमशः 46.22 मीट्रिक टन और 8.02 मीट्रिक टन उत्पादन करके 8.49  और 27.06 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। हालांकि, एससीसीएल ने महीने के दौरान 17.49 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की। देश की शीर्ष 37 कोयला उत्पादक खानों में से 25 खानों ने 100 प्रतिशत से अधिक उत्पादन किया जबकि पांच खानों का उत्पादन स्तर 80 से 100 प्रतिशत के बीच रहा।

वहीं, अगस्त 2021 के 60.18 मीट्रिक टन की तुलना में अगस्त 2022 के दौरान कोयले का प्रेषण 5.41 प्रतिशत बढ़कर 63.43 मीट्रिक टन हो गया। अगस्त 2022 के दौरान, सीआईएल और आबद्ध खानों/अन्य ने क्रमशः 51.12 मीट्रिक टन और 8.28 मीट्रिक टन कोयला भेजकर 5.11 प्रतिशत और 26.29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

बिजली की मांग में वृद्धि के कारण अगस्त 2021 के 48.80 बिजली की मांग में वृद्धि के कारण अगस्त 2021 के 48.80 मीट्रिक टन की तुलना में अगस्त 2022 के दौरान बिजली का प्रेषण 10.84 प्रतिशत ​​बढ़कर 54.09 मीट्रिक टन हो गया।

अगस्त 2022 में समग्र बिजली उत्पादन अगस्त 2021 में उत्पन्न बिजली की तुलना में 3.14 प्रतिशत अधिक रहा। हालांकि, अगस्त 2022 के महीने में कोयला आधारित बिजली उत्पादन जुलाई 2022 में 86039 एमयू की तुलना में 85785 एमयू रहा और इसमें मामूली 0.30 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news