जिले के गोपालपुर प्रखंड के ब्रह्मोत्तर बांध के ध्वस्त हो जाने से क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बांध के ध्वस्त हो जाने के कई गांवों में पानी घुसने की कगार पर पहुंच गया है। बाढ़ की आशंका से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उधर सैदपुर से सुकटिया बाजार जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग के ऊपर से जल का प्रवाह बहुत तेज गति से गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय की ओर हो रहा है। सैदपुर से सूकटिया बाजार जाने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पर रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया की सुबह से ही सैदपुर पंचायत का संतोष कुमार अपना बैल गाड़ी ले जा रहा था की तेज बहाव में यह भी बह गया था। इधर से सैदपुर पंचायत के उत्तम कुंवर का पुत्र भास्कर कुंवर साइकिल से बाजार जा रहे थे की तेज बहाव में बह गया था। स्थानीय राहगीरों ने तैरकर उस बच्चे को सही सलामत निकाल लिया लेकिन साइकिल और मोबाइल बहाव में बह गया। राहगीरों ने प्रशासन के उपर कोई भी व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ असमाजिक तत्वों द्वारा बांध काटने का भी बात कही जा रही है।
गोपालपुर अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने बताया गया कि गोपालपुर अंचल में बिंदटोली, तिनटंगा करारी और बोचाही में एक एक कर कुल तीन नाव की व्यवस्था कर दी है। बाढ़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और सजग है।