वर्ष 2005 में आई संजय लीला भंसाली की रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘ब्लैक’ तो आपको याद होगी? इस फिल्म में रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन ने जबरदस्त भूमिका अदा की। इसके अलावा फिल्म में रानी मुखर्जी के बचपन का रोल अदा करने वाली आयशा कपूर ने भी दर्शकों का दिल जीतने में कसर नहीं छोड़ी थी। फिल्म में बाल कलाकार के रूप में नजर आने वाली आयशा अब जल्द ही पर्दे पर लीड रोल अदा करती नजर आने वाली हैं।
आयशा कपूर जल्द ही फिल्म ‘हरि ओम’ में एक्टर अंशुमन झा के अपोजिट नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए उन्होंने जी-जान से तैयारी शुरू कर दी है। सबसे पहले वह अपनी हिंदी भाषा को मजबूत बना रही हैं। बता दें कि आयशा ने न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। अब फिल्म के लिए वह अपनी हिंदी भाषा के बोलचाल के लहजे को बेहतर बनाने के लिए पिछले छह महीने कुलविंदर बख्शीश के साथ काम कर रही हैं। आपको बता दें कि कुलविंद बख्शीश भाषा कोच हैं। उन्होंने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए आमिर खान को भी पंजाबी भाषा का प्रशिक्षण दिया। फिलहाल वह ‘हरि ओम’ के लिए अंशुमन झा के साथ वर्कशॉप कर रहे हैं।
फिल्म ‘हरि ओम’ में अपने लीड किरदार को लेकर आयशा का कहना है, ‘दोबारा एक्टिंग की दुनिया में आकर और ‘हरि ओम’ की शूटिंग करते हुए मैं बेहद उत्साहित हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि यह एक स्वीट फैमिल फिल्म है और हर दर्शक का दिल छूने में कामयाब होगी। हरीश सर जिस सादगी के साथ अपनी कहांनियां लिखते हैं और अपने किरदारों को उकेरते हैं मुझे उनका अंदाज बेहद पसंद है। वह किरदार बेहद वास्तविक होते हैं और आम दर्शकों से जुड़े हुए महसूस होते हैं।
एक्ट्रेस ने कहा, ‘इस फिल्म में मैंने रघुवीर यादव सर और सोनी राजदान मैम जैसे मशहूर सेलेब्स के साथ काम किया है। उनके साथ काम करना मेरे लिए उत्साहित करने वाला अनुभव रहा।’ अंशुमन झा के साथ काम करने को लेकर आयशा ने कहा, ‘अंशुमन के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा, क्योंकि मैं सच में उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद करती हूं। उनकी स्क्रिप्ट चुनने की पसंद बहुत उम्दा है।’ आयशा ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में इस फिल्म की शूटिंग को लेकर भी मैं बेहद उत्साहित हूं। आपको बता दें कि अंशुमन जा, रघुवीर यादव, रोनी राजदान, आयशा कपूर और मनु राशि चड्ढा स्टारर इस फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल इसी महीने भोपाल में शूट किया जाएगा। वहीं, इसका फाइनल शेड्यूल दिसंबर में पूरा होगा।