शिक्षक दिवस के अवसर पर निर्माता दिनेश विजन ने अपने अगले प्रोडक्शन वेंचर “हैप्पी टीचर्स डे” की घोषणा कर दी है। बता दें कि ‘बदलापुर’, ‘स्त्री’, ‘हिंदी मीडियम’ जैसी फिल्में बनाने के बाद अब दिनेश विजन सोशल थ्रिलर फिल्म “हैप्पी टीचर्स डे” बनाने जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह फिल्म अगले साल 5 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। इस फिल्म में अंग्रेजी मीडियम की अभिनेत्री राधिका मदान और निमरत कौर मुख्य भूमिका में होंगी।
कुछ ऐसी है फिल्म की पहली झलक
मेकर्स ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो की शुरुआत स्कूल की घंटी से होती है। धीरे-धीरे कैमरा क्लास के अंदर जाता है और वहां लिखा आता है कि एक शिक्षक आपको शिक्षित करता है, ज्ञान देता है, सशक्त बनाता है। यानी आपका जीवन बनाता है। लेकिन क्या वह अपना जीवन नहीं जी सकते? इसके बाद कुछ मैसेजेस के स्क्रीनशॉट आते हैं। जिसमें शिक्षकों का मजाक उड़ाया जा रहा होता है। अनाउंसमेंट वीडियो देख ऐसा लग रहा है जैसे यह फिल्म शिक्षक पर होने वाले मजाक और भद्दे कमेंट्स पर आधारित है। हालांकि, अभी तक फिल्म के प्लॉट से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
राधिका मदान ने फिल्म की घोषणा करते हुए लिखी यह बात
फिल्म की घोषणा करते हुए राधिका मदान और निमरत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्म ‘हैप्पी टीचर्स डे’ का एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ, राधिका ने कैप्शन में लिखा, “सभी शिक्षकों को टीचर्स डे की शुभकामनाएं! और यही आज हम आपके लिए लेकर आए हैं! दिनेश विजन प्रस्तुत करते हैं ‘हैप्पी टीचर्स डे’, इस फिल्म में आपकी सच्ची और शानदार अभिनेता निमरत कौर मुख्य किरदार निभाने वाली हैं। यह फिल्म 2023 के शिक्षक दिवस पर रिलीज होगी। शूटिंग आज से शुरू हो रही है! # हैप्पी टीचर्स डे फिल्म (एसआईसी)”।