Search
Close this search box.

रूस ने की यूक्रेन के बंदरगाह शहर मिकोलैव और खारकीव में गोलाबारी

Share:

Ukraine War Update: यूक्रेन के बंदरगाह शहर मिकोलैव, खारकीव में रूस ने की  गोलाबारी - ukraine war update russia opened fierce fire in ukraines port  city of mikolev kharkiv grv – News18 हिंदी

रूस ने रविवार को यूक्रेन के बंदरगाह शहर मिकोलैव और खारकीव पर मिसाइल से हमले किए। मिकोलैव के मेयर ओलेक्सांद्र सेंकोविच ने रविवार को बताया कि युद्ध के दौरान कई सप्ताह से शहर और उसके आस-पास के क्षेत्रों को निशाना बनाया जा रहा है।

गवर्नर वितालिय किम ने बताया कि शनिवार को क्षेत्र में रॉकेट हमले में एक बच्चे की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। सेंकोविच ने यह नहीं बताया कि रातभर चले हमले में कोई हताहत हुआ या नहीं।

इस बीच, क्षेत्र की आपातकालीन सेवा ने बताया कि खारकीव मे रूसी गोलाबारी में एक बड़े रेस्तरां परिसर में आग लग गई। गर्वनर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि इस गोलाबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने बताया कि शनिवार को गोलाबारी में चार लोग मारे गए।

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख ने शनिवार को बताया कि यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले जपोरिज्जिया परमाणु संयंत्र में अंतिम बाहरी बिजली लाइन कट गई है, लेकिन क्षेत्र में निरंतर गोलाबारी के बीच एक आरक्षित लाइन के माध्यम से विद्युत संचालन हो रहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news