Search
Close this search box.

इंदौर: मानपुर थाने में पुलिस हिरासत में लूट के आरोपित की मौत, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

Share:

इंदौर के मानपुर थाने में हिरासत में हुई लूट के आरोपित की मौत, 5 पुलिसकर्मी  सस्पेंड news in hindi

इंदौर : पुलिस हिरासत में लूट के आरोपी की मौत, 5 पुलिसकर्मी निलंबित, परिजनों  ने की हाईवे जाम करने की कोशिश

जिले की मानपुर पुलिस की हिरासत में लूट-डकैती के आरोपित की शुक्रवार रात को मौत हो गई है। इस मामले में ग्रामीण एसपी भगवतसिंह बिरदे ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामले में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए न्यायिक जांच के आदेश भी कर दिए हैं। जयस के प्रदर्शन को देखते हुए मानपुर में पांच थानों का बल तैनात किया गया है।

मानपुर पुलिस ने डकैती की साजिश के मामले में अर्जुन पुत्र देवकरण को गिरफ्तार किया था। आरोपित से पुलिस लूट की वारदात और हथियारों के संबंध में पूछताछ कर रही थी। शुक्रवार रात हिरासत में ही उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे महू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस हिरासत में मौत के मामले में तूल पकड़ लिया और जयस संगठन से जुड़े लोगों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। आसपास के ग्रामीण भी भीड़ लेकर थाने पहुंच गए।

लोगों की नाराजगी और पुलिस की लापरवाही देखते हुए ग्रामीण एसपी भगवतसिंह बिरदे ने एसआई कमल, एएसआई दिनेश वर्मा, निर्भयसिंह और सिपाही गजानंद व सोनवीर को तत्काल निलंबित कर दिया है। मामले में एसपी ने न्यायिक जांच के भी आदेश कर दिए। पुलिस के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम भी डाक्टरों की पैनल द्वारा किया जाएगा। एसपी भगवतसिंह बिरदे के मुताबिक आरोपित अर्जुन पर लूट, डकैती के छह केस दर्ज हैं। उससे हथियार जब्ती के लिए पूछताछ चल रही थी। आरोपित को पुलिस घर लेकर गई थी तो विवाद हुआ था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news