कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था में सुस्ती आई है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बीते तीन वर्षों में आर्थिक विकास दर सिर्फ तीन फीसदी रही है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति तीन वर्ष पूर्व 10 हजार रुपये कमाता था वह आज सिर्फ 10 हजार 300 रुपये ही कमा पा रहा है। देश में मोदी सरकार आने के बाद बेरोजगारी और महंगाई तेजी से बढ़ी है लेकिन केन्द्र की ओर से इन सवालों पर कोई जवाब देने वाला नहीं है।
वल्लभ ने कहा कि शहरों में बेरोजगारी दर 9.6 फीसदी है। देश के गांवों में भी बेरोजगारी बढ़ी है। खुदरा सामानों के भाव में तेजी आई। देश का हर नागरिक महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहा है। जरूरी खाद्य सामानों पर जीएसटी लगाए जाने से लोग परेशान हैं।
वल्लभ ने कहा कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि वर्ष 2022 में देश की अर्थव्यवस्था 05 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी लेकिन जिस सुस्ती के साथ अर्थ व्यवस्था बढ़ रही है उसके अनुसार तो वर्ष 2060 तक भी पांच ट्रिलियन तक नहीं पहुंच पाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी हो जाएगी। हर परिवार के पास अपना घर होगा लेकिन इन वादों पर कोई प्रगति नहीं है। ऐसे में इस मुद्दों पर पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए।