जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता श्रमिकों के गोल्डेन कार्ड बनाने को लेकर बैठक हुई। इसमें शत प्रतिशत श्रमिकों को गोल्डेन कार्ड बनाने को लेकर जिलाधिकारी मंगलाप्रसाद सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण सेस के तहत अधिष्ठानों का शत प्रतिशत पंजीयन कराते हुए बोर्ड के खाते में जमा कराएं। श्रम प्रवर्तन अधिकारी पंचेश्वरी ने बताया कि जनपद के 79 हजार 462 पंजीकृत सक्रिय श्रमिकों का गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा। इसमें जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से राशन के दुकान संचालकों को सहित ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एवं जिला समन्वयक, कामन सर्विस सेंटर के सहयोग से बनेगे। इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सैदपुर, पूर्ति यादव, प्रवीण कुमार मौर्य,सहित आदि उपस्थित रहे।