Search
Close this search box.

प्रमुख सचिव गृह के मातहत हो गए उनसे वरिष्ठ सात आईपीएस अफसर

Share:

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद

संजय और डीजीपी के बैच में सात वर्ष का अंतर है। संजय 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इनके अलावा एडीजी कानून व्यवस्था 1990 बैच के हैं।

उत्तर प्रदेश की शीर्ष नौकरशाही में हुए फेरबदल के बाद फील्ड में तैनात सात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रमुख सचिव गृह बनाए गए संजय प्रसाद के मातहत हो गए हैं। फील्ड में तैनात पांच जोन के एडीजी और दो शहरों के पुलिस आयुक्त संजय प्रसाद से सीनियर हैं। संजय 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। फील्ड में तैनात आठ जोन में से पांच के एडीजी और चार पुलिस कमिश्नरेट के पदों में से दो पर प्रमुख सचिव से सीनियर आईपीएस अधिकारी तैनात हैं।

संजय और डीजीपी के बैच में सात वर्ष का अंतर है। डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इनके अलावा एडीजी कानून व्यवस्था 1990 बैच के हैं। जोन में तैनात अधिकारियों में आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण 1991 बैच, लखनऊ जोन के एडीजी ब्रज भूषण 1992 बैच, मेरठ के एडीजी राजीव सब्बरवाल, प्रयागराज के एडीजी प्रेम प्रकाश 1993 बैच और गोरखपुर के एडीजी अखिल कुमार 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

कानपुर के पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड 1991 बैच और लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर 1993 बैच के हैं। वाराणसी के एडीजी जोन रामकुमार, बरेली के एडीजी जोन राज कुमार व नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह 1995 के अधिकारी हैं। ये संजय के समकक्ष हैं। सिर्फ वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश और कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर संजय से जूनियर हैं। यह दोनों 1996 बैच के आईपीएस अफसर हैं।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news