Search
Close this search box.

यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे नॉर्वे के स्टार टेनिस खिलाड़ी कैस्पर रूड

Share:

US Open 2022-Casper Ruud-third round

नॉर्वे के स्टार टेनिस खिलाड़ी कैस्पर रूड ने यूएस ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। रूड ने पुरुष एकल वर्ग में अपने दूसरे दौर के मैच में नीदरलैंड के टिम वैन रिजथोवेन को हराया।

रूड ने रिजथोवेन को 6-7(4), 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। पहले सेट टाइब्रेकर में गया, जहां डच खिलाड़ी को जीत मिली। हालांकि दूसरे सेट में रूड ने बेहतरीन वापसी की और दूसरा सेट 6-4 से अपने नाम किया। इसके बाद रूड ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बाकी दोनों सेट जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। रूड इससे पहले इस साल रोलां गैरोस में अपने पहले बड़े फाइनल में पहुंचे थे।

अगले दौर में उनका सामना अमेरिका के टॉमी पॉल से होगा। पॉल ने दूसरे दौर के मैच में हमवतन सेबस्टियन कोर्डा को 6-0, 3-6, 4-6, 6-3, 6-4 से हराया। एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने का मौका पाने के लिए रूड को यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनानी होगी।

दूसरी ओर, अमेरिका के जॉन इस्नर चोट के कारण मैच से बाहर हो गए, जिसके बाद उनके प्रतिद्वंद्वी डेनमार्क के होल्गर रून्ने भी तीसरे दौर में पहुंच गए।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news