एशिया कप 2022 में भारतीय टीम अपने दोनों लीग मैच जीतकर सुपर चार में पहुंच चुकी है। पाकिस्तान को हराने के बाद भारत का सामना हॉन्गकॉन्ग से था और यह मैच भी भारत ने 40 रन से जीत लिया। कमजोर मानी जा रही हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने इस मैच में काफी बेहतर प्रदर्शन किया और अंत तक लड़ने की कोशिश करती रही। हॉन्गकॉन्ग की टीम भले ही यह मैच नहीं जीत पाई हो, लेकिन टीम के उपकप्तान किंचित शाह ने सभी का दिल जीत लिया। शाह ने मैच के बाद स्टेडियम में ही अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया और उनका प्रस्ताव स्वीकार हो गया। अब किंचित के प्रपोज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मैच खत्म होने के तुरंत बाद किंचित दर्शकों के बीच पहुंच गए। उन्होंने अभी भी टीम की जर्सी ही पहनी हुई थी। किसी को कुछ समझ आता इससे पहले किंचित एक लड़की के पास पहुंचे और घुटने में बैठकर उसे प्रपोज कर दिया। सफेद रंग की ड्रेस में दिख रही लड़की बहुत खुश नजर आई और हां भी कर दी। इसके बाद किंचित ने उसे अंगूठी पहनाई। यह देख हॉन्गकॉन्ग की टीम ने खूब तालियां बजाई।
किंचित शाह का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था। उनके पिता भी क्रिकेट खेलते थे। हालांकि, जब किंचित महज तीन महीने के थे, तभी उनके पिता हॉन्गकॉन्ग चले गए थे। इसके बाद किंचित ने अपने पिता को देखकर क्रिकेट खेलना सीखा। 10 साल की उम्र से ही वो लेदर की गेंद से खेलने लगे थे। किंचित मध्यक्रम बल्लेबाज होने के साथ ही उपयोगी स्पिन गेंदबाज भी हैं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर वे विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं।
भारत के खिलाफ मैच में किंचित ने 28 गेंद में 30 रन बनाए। उनकी इस पारी में एक छक्का और दो चौके शामिल थे। इस मैच में वो बाबर हयात के बाद अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।