आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार सुबह पुणे के दापोडी इलाके से संदिग्ध आतंकवादी जुनैद मोहम्मद (28 ) को गिरफ्तार कर लिया। एटीएस के अधिकारी पिछले आठ दिन से उससे पूछताछ कर रहे थे। आतंकियों से संलिप्तता पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
कश्मीर के गजवते अल हिंद आतंकवादी संगठन से जुनैद मोहम्मद को 10 हजार रुपये दिए जाने के सबूत मिले हैं, लेकिन इसके एवज में उसे कोई काम सौंपा नहीं गया है। जुनैद मूल रूप से आकोला जिले का निवासी है और वह दो वर्ष से पुणे दापोड़ी में रह रहा था। संभावना है कि जुनैद ने पुणे में महत्वपूर्ण ठिकानों की रेकी की है। वह सोशल मीडिया के जरिए इस संगठन के संपर्क में था। वह जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के नेताओं के संपर्क में भी है।