प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री ने बुधवार को देहरादून के आपदा प्रभावित राजपुर क्षेत्र के काठ बंगला पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। मंत्री ने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
बीते सोमवार को भारी बारिश के कारण आयी आपदा में काठबंगला में 3 लोगों की मृत्यु हो गयी थी। इसमें लक्ष्मी पत्नी मंनू, संगीता पत्नी दिनेश एवं दिनेश के नवजात शिशु मौक़े पर ही मृत पाए गए थे। आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी देहरादून के आपदा प्रभावित राजपुर क्षेत्र के काठ बंगला पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। साथ ही सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए की मुआवला राशि प्रदान की और अधिकारियों से प्रभावित परिवार को शीघ्र आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी पर सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है।
इस अवसर पर तहसीलदार सोहन सिंह रांगढ़, मनजीत रावत आदि उपस्थित रहे।