Search
Close this search box.

नवादा जेल में कैदी ने की आत्महत्या, जेलर पर उत्पीड़न का आरोप

Share:

जेल की तस्वीर

नवादा मंडल कारा में मंगलवार की रात एक कैदी ने छत से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद हरकत में आये जेल अधीक्षक सहित सभी आलाधिकारी मंडल कारा पहुंचकर मामले की जानकारी लेने में जुट गये।

कोर्ट हाजिरी पर आए कैदियों ने बताया कि शराब के साथ पकड़े गए 3 दिन पूर्व युवक ने जेलर के उत्पीड़न के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेलर के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की भी मांग की गई है । जेल अधिकारियों ने कैदी की मौत के मामले को छुपाने का प्रयास किया ।लेकिन कोर्ट हाजिरी पराए कैदियों ने मां का भंडाफोड़ किया ।

जेल अधीक्षक अजित कुमार ने बताया कि जेल में एक कैदी की मौत छत से लटक कर होने की बात सामने आई है। जिसको लेकर तहकीकात किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में अभी विशेष जानकारी देने से परहेज किया। हालांकि जेल प्रशासन मृतक कैदी के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने को लेकर भेजने की तैयारी में है। जेल के अंदर कैदियों में इस घटना को लेकर कोहराम मच गया है। फिलवक्त मृतक कैदी ने किन कारणों से फंदा में लटक कर जान दिया है।

नवादा जिले के काशीचक थाने के बोरी गांव के सीधे शर्मा जी का पुत्र विजय मांझी को 3 दिन पूर्व शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लाया गया था परिजनों का आरोप है कि उसे जेल में भी जेलर ने पिटाई की थी जिस वजह से उसने आत्महत्या की ।अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।

गौरतलब हो कि इसके एक दिन पूर्व ही एक कैदी द्वारा जेल में जमकर उत्पात मचाया गया था। जिसने कई लोगों को जख्मी कर दिया था। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि दूसरी बड़ी घटना ने जेल प्रशासन के लिए परेशानी खड़ी कर दी।

जेलअधीक्षक ने बताया कि जब रात को बंदी को खोजा जा रहा था ,तो नहीं मिला ।बाद में वार्ड के बाहर छत से लटका मिला ।कैदी की मौत के मामले में पटना ले जाकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है ।डीएम उदिता सिंह ने पीएमसीएच में कैदी की लाश को ले जाकर पोस्टमार्टम कराने के आदेश निर्गत किए ।अब देखना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का क्या कारण मिल पाता है

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news