पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखे जाने के सवाल पर भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने ऐसा जवाब दिया, जिसने हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ भारत के एशिया कप के शुरुआती मैच में स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखा गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। जडेजा ने मंगलवार को हांगकांग के खिलाफ भारत के दूसरे एशिया कप मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या पंत को टीम संयोजन के कारण बाहर रखा गया था या यदि कोई चोट लगी थी। इस पर, जडेजा के जवाब ने हर किसी को मुस्काराने पर मजबूर कर दिया।
जडेजा ने कहा,मैं यह बिल्कुल नहीं जानता, यह मेरी किताब से बाहर का प्रश्न है।
पाकिस्तान के खिलाप मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 43 और इफ्तिखार खान ने 28 रन बनाए। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 4, हार्दिक पांड्या ने तीन,अर्शदीप सिंह ने दो और आवेश खान ने 1 विकेट लिया। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली और रवींद्र जडे़ा ने 35-35 रन बनाए व हार्दिक पांड्या ने भी नाबाद 33 रनों की शानदार पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने 3 और नसीम शाह ने 2 विकेट लिया।