70 और 80 के दशक की फिल्में ज्यादातर मसाले से भरपूर हुआ करती थी। इन फिल्मों में हीरो के बचपन को भी बड़े ही दमदार अंदाज में दिखाया जाता था। उस जमाने में अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन कहा जाता है। यही वजह है कि उनकी फिल्मों में उनके बचपन का किरदार निभाने वाले एक्टर्स का रोल भी काफी चुनौतीपूर्ण होता था। आज हम आपको उन्हीं बाल कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन की फ़िल्मों में उनके बचपन रोल निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी।
मास्टर मयूर
अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाने वाले चाइल्ट आर्टिस्ट में सबसे पहला नाम मास्टर मयूर का आता है। उनका पूरा नाम मयूर राज वर्मा है। वह साल 1978 में फिल्म मुक्द्दर का सिकंदर में अमिताभ बच्चन के बचपन के किरदार में नजर आ चुके हैं। हालांकि अब वह फिल्मी दुनिया से दूर अमेरिका में अपना रेस्टोरेंट चला रहे हैं।
मास्टर रवि
फिल्म अमर अकबर एंथोनी तो आपने देखी ही होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की अदाकारी को काफी सराहा गया था। वहीं, उनके बचपन का किरदार मास्टर रवि उर्फ रवि वलेचा ने निभाया था। रवि देश प्रेमी शक्ति कुली जैसी सुपरहिट फिल्मों में अमिताभ के बचपन का रोल प्ले कर चुके हैं। फिल्मी करियर छोड़ रवि आजकल हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में हैं। वो भारत के टॉप प्राइवेट सेक्टर बैंकों को अपनी हॉस्पिटैलिटी की सेवाएं दे रहे हैं।
मास्टर अलंकार जोशी
अमिताभ बच्चन की सबसे बड़ी हिट फिल्म में से एक दीवार भी है। इस फिल्म में उनके बचपन का दमदार रोल मास्टर अलंकार जोशी ने निभाया था। हालांकि फिल्मों में उनका करियर आगे बढ़ न सका और उन्होंने इस क्षेत्र से दूरी बनाना ही बेहतर समझा। मौजूदा समय में वह आईटी बिजनेस में हैं। उनके व्यापार कई देशों में फैला हुआ है।
मास्टर राजू
मास्टर राजू उर्फ राजू श्रेष्ठा भी अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाने वाले कलाकारों में से एक हैं। फिल्म नास्तिक और त्रिशूल में वह सुपरस्टार के बचपन के रोल में दिखे थे। बड़े होने के बाद भी उन्होंने इसी फील्ड में अपना करियर बनाया। वह आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं।