बालों की ठीक से देखभाल ना करने की वजह से कई बार बाल बेहद उलझ जाते हैं। उलझे बालों का कारण है रूखे और बेजान बाल। बालों को अगर सही पोषण नहीं मिलता तो बालों के रूखेपन के साथ ही झड़ना भी शुरू हो जाता है। इसके लिए अक्सर लड़कियां पार्लर जाकर कई सारे ट्रीटमेंट करवाती है। कैरेटिन ट्रीटमेंट से लेकर केमिकल वाले ट्रीटमेंट से बाल कुछ समय के लिए तो अच्छे दिखते हैं। लेकिन लंबे समय में बालों पर बुरा असर पड़ता है। लेकिन घर के कुछ नुस्खे ना केवल बालों की ग्रोथ को बेहतर करेंगे। बल्कि बालों को भी स्मूद और सिल्की बनाएंगे!
कैसे दूर करें बालों का रूखापन
बालों का रूखापन दूर करने के लिए नारियल का तेल और एलोवेरा जेल बहुत काम आते हैं। इन दोनों के मिश्रण को लगाने से बाल तेजी से सॉफ्ट और सिल्की हो जाते हैं। बस एलोवेरा जेल को पत्तियों से निकालकर किसी बाउल में रख लें। या फिर मार्केट से एलोवेरा जेल को खऱीद लें। साथ में नारियल के तेल को इसमे मिलाएं। अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो इसमे विटामिन ई की एक कैप्सूल को मिला लें।