दिल्ली का राऊज एवेन्यू कोर्ट आज अवकाश एवं यात्रा भत्ता (एलटीसी) घोटाला मामले में दोषी करार पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल कुमार साहनी समेत तीन लोगों की सजा की अवधि पर सुनवाई करेगा । स्पेशल जज एमके नागपाल सुनवाई करेंगे। दोषियों में एयर इंडिया के तत्कालीन सुपरिंटेंडेंट (ट्रैफिक) एनएस नायर और अरविंद तिवारी भी शामिल हैं। इस संबंध में 31 अक्टूबर 2013 को सीबीआई ने केस दर्ज किया था। केंद्रीय सतर्कता आयोग ने इस मामले को सीबीआई को ट्रांसफर किया था।
साहनी जदयू से 2010 से लेकर 2018 तक दो बार बिहार से राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे। साहनी फिलहाल बिहार से आरजेडी के विधायक हैं। साहनी पर आरोप है कि राज्यसभा सदस्य रहते उन्होंने बिना कोई यात्रा किए जाली ई-टिकट और फर्जी बोर्डिंग पास के जरिये 23 लाख 71 हजार रुपये की धोखाधड़ी की।