कर्मचारी संघ ने मेयर को सौंपा मांगों का ज्ञापन
मेयर गौतम सरदाना ने दमकल कर्मियों को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन सदैव कर्मचारियों की समस्या दूर करने को तत्पर है। वे सोमवार को हिसार नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा इकाई के प्रधान राजेश बागड़ी की अध्यक्षता में मिलने आए दमकल कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।
कर्मचारियों ने मेयर गौतम सरदाना को मांगों का ज्ञापन सौपा। दमकल कर्मियों ने कहा कि हिसार दमकल केंद्र में 88 कर्मचारी पे-रोल पर है जिनका वेतन 18 हजार 147 प्रति माह है जबकि दादरी में 26 हजार, पानीपत में 25 हजार व रोहतक में 23 हजार 500 रुपये प्रति माह मिलता है। उन्होंने मेयर गौतम सरदाना को मांगपत्र सौंपते हुए अन्य जिलों की तर्ज पर हिसार दमकल कर्मी के साथ-साथ नगर निगम के सभी कर्मचारियों को समान काम का समान वेतन देने की मांग की।
मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि दमकल कर्मचारियों की इस मांग बारे वे मंत्री डा. कमल गुप्ता से बात करेंगे। दमकल कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा ताकि उनको हर सुविधा का लाभ मिल सके। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा, जिला प्रधान सुनील लाडवा, जिला सचिव बिशन सिंह, इकाई सचिव सुरेन्द्र राणा, इकाई कोषाध्यक्ष शशिकांत, सत्यवान भट्टी, प्रेम कुमार रमेश कुमार, संजय, कश्मीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, नरेश कुमार, कृष्ण कुमार, सज्जन सिंह व जसवीर सिंह आदि मौजूद रहे।