भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। बूथ स्तर पर तैयारी और संगठन को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए शीर्ष नेताओं के लगातार दौरे आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले माह 10 सितंबर को राजस्थान के दौरे पर जाएंगे।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, शाह 10 सितंबर को जोधपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बूथ स्तर के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। शाह बूथ स्तर पर संगठन की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही विभिन्न सांगठनिक कार्यों की प्रगति की जानकारी लेंगे।
शाह इस दौरान भाजपा अन्य पिछड़ा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा, वे प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे।