आजमगढ़ शहरी क्षेत्र में लूट व चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर लुटेरा मुठभेड़ में घायल हो गया। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पास से पुलिस ने तमंचा, बाइक व लूटी गई दो चेन भी बरामद किया है। वह 25 हजार का इनामी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ गईं थीं। अभी कुछ दिन पहले ही हीरापट्टी मोहल्ले में महिला के गले से बाइक सवार ने चैन छीन लिया था। चेन स्नेचर की सारी कवायद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके आधार पर चेन स्नेचर की पहचान सुमित उपाध्याय के रूप में की गई थी। सुमित पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका था।
एसपी अनुराग आर्य ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। रविवार रात शहर कोतवाली पुलिस बैठौली पुलिया पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने पुलिस टीम को लक्ष्य कर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में गोली बाइक सवार के दाहिने पैर में लगी और वह गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।