बादलों की आवाजाही के बीच रविवार को कहीं तेज तो कहीं धीमी बरसात हुई। मौसम विभाग ने आगामी 31 अगस्त तक ऐसा ही मौसम बने रहने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को दिन भर में 0.7 मिमी पानी बरसा। इसका असर यह रहा कि पारा जो एक दिन पहले 36 डिग्री तक पहुंच गया था, वह रविवार को फिर से 32.6 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आया। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, सोमवार को भी कमोबेश मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।