Search
Close this search box.

Skin Care With Salt: रसोई में रखे नमक से चेहरे को दें निखार, इस तरह से करें इस्तेमाल

Share:

beauty

हर घर की रसोई में नमक रखा होता है। ये समु्द्री नमक आयोडीन के साथ ही और भी तमाम गुणों से भरपूर होता है। जिसका सेवन रोजाना खाने में किया जाता है। लेकिन हम यहां नमक खाने के फायदे नहीं लगाने के फायदे के बारे में बात करेंगे। जी हां, नमक को त्वचा निखारने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इससे ना केवल स्किन का ऑयल कंट्रोल होता है बल्कि ये त्वचा को पोषण भी देता है। तो चलिए जानें किस तरह से करें नमक को स्किन केयर रूटीन में शामिल।
नमक से बनाएं स्क्रब

नमक की मदद से स्क्रब बनाकर तैयार किया जा सकता है। बस इसके लिए जरूरत होगी थोड़ा सा नमक, साथ में जैतून या फिर नारियल का तेल और एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे। इन तीनों चीजों को मिलाकर एक कर लें। अब बॉडी को हल्का सा पानी से गीला कर लें। फिर इस स्क्रब को बॉडी पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। लेकिन ध्यान रहे कि इसे तेजी से स्किन पर रगड़ना नही है। नहीं तो नमक से जलन और रैशेज हो सकते हैं। बस हल्के हाथों से मसाज कर स्किन को पानी से धोकर साफ कर लें।
salt

ऑयली स्किन के लिए टोनर

अगर आपके चेहरे पर हमेशा एक्स्ट्रा ऑयल जमा रहता है तो नमक से बना टोनर ऑयल कंट्रोल करने का काम करेगा। इसे बनाने के लिए पानी में एक चम्मच नमक और एक चुटकी एप्सम सॉल्ट डालें। इसे अच्छी तरह से मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। बस चेहरे को क्लीन करने के बाद इसे स्पेर करें। ये टोनर त्वचा को रिफ्रेश करने का भी काम करेगा।
शहद

बनाएं फेसमास्क

त्वचा को साफ करने के लिए नमक से बने मास्क का इस्तेमाल करें। ये चेहरे को फटाफट चमकाने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए बस जरूरत होगी नमक और शहद की। शहद की थोड़ी सी मात्रा लेकर उसमे एक चुटकी नमक डालें। इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। फिर किसी साफ कपड़े को गुनगुने पानी में भिगोकर उससे चेहरे को साफ कर लें। ये फेसमास्क इंस्टेंट ग्लो दिलाने में मदद करेगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news