Search
Close this search box.

FCI recruitment 2022: एफसीआई में निकलीं 100 से अधिक पदों पर भर्ती, जानें कैसे कर सकेंगे आवेदन

Share:

FCI Recruitment 2022

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। फूड कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया/FCI ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में होंगे। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने की इच्छा रखते हैं, वे अपना आवेदन फूड कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया…

इस तारीख तक पूरा कर लें आवेदन 
फूड कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 26 सितंबर, 2022 को निर्धारित की गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना आवेदन आखिरी तारीख से पहले ही पूरा कर लें।

इतनी है पदों की संख्या
FCI की ओर से इस भर्ती के तहत जारी की गई रिक्त पदों की कुल संख्या 113 निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को General/ Depot/ Movement/ Accounts/ Technical/ Civil Engineering/ Electrical Mechanical Engineering समेत विभिन्न क्षेत्र में मैनेजर के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

आवेदन शुल्क और जरूरी योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है। उम्मीदवार आयु-सीमा और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद ही अपना आवेदन पूरा करें।

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- fci.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिखाई देने वाले मैनेजर भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया साइन-इन पेज खुलेगा।
  • अब यहां अपना पंजीयन कर के लॉगिन करें।
  • अब आवेदन पत्र को भरें और दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र को सेव कर लें और प्रिंट आउट ले लें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news