SSC CPO Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। कर्मचारी चयन आयोग/SSC की ओर से 04 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए गए हैं। खास बात है कि इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपना आवेदन नहीं कर सके हैं, वे इस मौके को बिल्कुल भी हाथ से न जाने दें और जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा कर लें। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना आवेदन कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर जमा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया…
इस तारीख तक होंगे आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग/SSC की ओर से जारी की गई इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त, 2022 को समाप्त हो जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा कर लें। भर्ती के तहत रिक्त पदों की कुल संख्या 4300 है। इनमें से 228 पद दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष), 112 पद सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस (महिला) के लिए है। वहीं, 3960 पद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में जीडी के लिए है।
कर्मचारी चयन आयोग/SSC की ओर से जारी की गई इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त, 2022 को समाप्त हो जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा कर लें। भर्ती के तहत रिक्त पदों की कुल संख्या 4300 है। इनमें से 228 पद दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष), 112 पद सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस (महिला) के लिए है। वहीं, 3960 पद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में जीडी के लिए है।
सीपीओ भर्ती से जुड़ीं जरूरी तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तारीख- 10 अगस्त, 2022
- आवेदन जमा होने की आखिरी तारीख- 30 अगस्त, 2022
- आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 31 अगस्त, 2022
- आवेदन पत्र में सुधार की तारीख- 01 सितंबर, 2022
- सीबीटी परीक्षा की तारीख- नवंबर, 2022
शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष की कोई डिग्री होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की आयु-सीमा 01 जनवरी, 2022 तक न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष की कोई डिग्री होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की आयु-सीमा 01 जनवरी, 2022 तक न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे सीपीओ भर्ती के लिए पंजीकरण से जुडे़ लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रेजिस्ट्रेशन करें।
- अब आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
- अब आवेदन पत्र को भरें और दस्तावेजों को अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें।
- आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।