पाकिस्तान से शनिवार को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने बाढ़ से चारों तरफ तबाही के मंजर की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। अखबारों में लिखा है कि बलूचिस्तान का देश के अन्य भागों से संपर्क टूट गया है। स्वात में बाढ़ का रेला घुस गया है जिसकी वजह से एक बड़ा होटल बह गया है। क्वेटा और रोझान में हर तरफ पानी भर गया है। नौशेरा को खाली करा लिया गया है। सिंध में बाढ़ से बुरा हाल है। अखबारों ने बताया है कि ताजा मामले में 48 लोग मारे गए हैं, 145 पुलों को नुकसान पहुंचा है और 50 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
चारों राज्यों को सेना के हवाले कर दिया गया है। अखबारों ने बताया कि सेना अध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा कराची पहुंच गए हैं और वह सिंध और बलूचिस्तान में राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के जरिए सिंध पहुंचने और 15 अरब रुपये की मदद का ऐलान किए जाने की खबरें दी है। उनका कहना है कि यह सियासत का नहीं खिदमत का वक्त है। अखबारों ने खबर दी है कि इमरान खान ने डेरा इस्माइल खान में बाढ़ प्रभावित कैंपों का दौरा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर डैम होते तो इतनी तबाही नहीं होती।
अखबारों ने पाकिस्तान में महंगाई में बेतहाशा वृद्धि की खबरें देते हुए बताया है कि आम आदमी की पहुंच से बहुत सारी वस्तुएं दूर होती जा रही हैं। टमाटर, प्याज, आलू, अंडे, दालें, लहसुन आदि के दाम में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई है। एलपीजी, घरेलू गैस सिलेंडर, बीफ, मटन भी महंगे हो गए हैं। अखबारों ने बताया है कि एक बार फिर डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत गिरती जा रही है। एक डॉलर की कीमत 230 रुपए हो गई है।
अखबारों ने खैबर पख्तूनख्वा की सरकार के जरिए आईएमएफ के प्लान पर अमल नहीं करने की खबरें दी हैं। अखबारों ने बताया है कि सरकार की तरफ से वित्त मंत्री को पत्र भेजकर जानकारी दी गई है। वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने खैबरपख्तूनख्वा के फैसले को गलत बताते हुए कहा है कि आखरी वक्त में सियासत की जा रही है।
अखबारों ने भारतीय जेल में पाकिस्तानी नागरिक की मृत्यु पर विदेश मंत्रालय में भारतीय राजनयिक को तलब कर विरोध दर्ज किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने अमेरिका और भारत के संयुक्त युद्ध अभ्यास से चीन के नाराज होने की खबरें दी हैं। अखबारों ने बताया है कि चीन की सीमा के करीब उत्तराखंड में संयुक्त अभ्यास 31 अक्टूबर तक चलेगा। अखबारों ने पाकिस्तान के जरिए भारत की तरफ से दागे गए मिसाइल की इंक्वायरी को रद्द किए जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने बताया है कि पाकिस्तान ने संयुक्त जांच की मांग दोहराई है। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग, रोजनामा ओसाफा आदि के पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।
रोजनामा नवाएवक्त ने एक खबर दी है जिसमें बताया गया है कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने हुर्रियत कान्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता मीरवाइज उमर फारूक को श्रीनगर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में जुमा की नमाज अदा करने के लिए जाने से रोक दिया है। अखबार ने बताया है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विदेशी मीडिया को मीरवाइज उमर फारूक की नजरबंदी को झूठ बताते हुए दावा किया था कि मीरवाइज आजाद हैं। उनके इस बयान की पोल तब खुल गई जब मीरवाइज ने जुमा की नमाज पढ़ने के लिए घर से बाहर निकलने की कोशिश की तो उन्हें पुलिस ने रोक दिया है।
रोजना दुनिया ने एक खबर दी है जिसमें बताया गया है कि कश्मीर के एक व्यापारी को संयुक्त अरब अमीरात से वापसी पर दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। फारूक अहमद नामक इस व्यक्ति के पिता की 80 के दशक में हत्या कर दी गई थी। वह संयुक्त अरब अमीरात में कारोबार करता है। अखबार ने बताया है कि स्टेट इंवेस्टीगेशन एजेंसी ने फारूक को गिरफ्तार किया है। इनको एक दशक पहले मुंबई में भी एक मुकदमे में गिरफ्तार किया गया था।