Search
Close this search box.

भाजपा द्वारा आयोजित मॉक विधानसभा सत्र शुरू, कटआउट मास्क पहने दिखे विधायक

Share:

BJP Holds Mock Session Outside Assembly Against Suspension Of 12 MLAs

दिल्ली विधानसभा से शुक्रवार को मार्शल द्वारा बाहर किए गए भाजपा विधायकों का शनिवार को मॉक विधानसभा सत्र शुरु हो गया है। इस दौरान विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कटआउट मास्क पहने दिखे।

इससे पहले शुक्रवार को विधानसभा के विशेष सत्र की शुरुआत में ही बीजेपी के सभी विधायकों को मार्शल आउट कर दिया गया था। इसके विरोध में विधायकों ने विधानसभा परिसर में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठकर विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्होंने उपराज्यपाल से मिलकर इसकी शिकायत भी की थी।

भाजपा विधायकों ने आरोप लगाया है कि उन्हें असंवैधानिक तरीके से सदन से बाहर निकाला गया और अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया। इसी के जवाब में भाजपा विधायक शनिवार को जनपथ स्थित डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में एक दिन का मॉक विधानसभा सत्र आयोजित करने जा रहे हैं। दिनभर चलने वाले इस सत्र के दौरान वह जनता के सामने अपनी बात रखेंगे और दिल्ली सरकार से नई आबकारी नीति समेत अन्य आरोपों के जवाब मांगेंगे। विधानसभा में विपक्ष नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने यह आरोप लगाया है कि बीजेपी विधायकों को शुक्रवार को असंवैधानिक तरीके से बाहर निकाला गया।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को विधानसभा के विशेष सत्र की शुरुआत बेहद हंगामेदार रही थी। सदन की कार्यवाही की शुरूआत से ही हंगामा शुरु हो गया। इस दौरान सत्तापक्ष के विधायक ने भाजपा पर आप विधायक को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया। इसके बाद आप के कुछ अन्य विधायकों ने भी नारेबाजी शुरु कर दी जिसपर भाजपा विधायक भड़क उठे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news