चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी को शनिवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2022 में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में मलेशिया के हारून चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।
कोर्ट 1 पर खेले गए इस मुकाबले में मलेशियाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 22-20, 18-21, 16-21 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला 1 घंटा 67 मिनट तक चला। इसी के साथ भारतीय जोड़ी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय पुरुष जोड़ी बन गई है।
भारतीय जोड़ी की शुरुआत अच्छी रही। पहला गेम तेज-तर्रार एक्शन के साथ एक करीबी मुकाबला था। पहले गेम में चिराग और सात्विक ने 22-20 से जीत हासिल की।
हालांकि, मलेशियाई जोड़ी ने दूसरे गेम में वापसी की और इस गेम में 21-18 से जीत दर्ज कर मैच में बराबरी हासिल कर ली। चिया और यिक ने अपना संयम बनाए रखा और अंतिम गेम में भारतीयों पर बढ़त बना ली। हालांकि चिराग और सात्विक एक-एक अंक के लिए लड़ते रहे, लेकिन मलेशियाई जोड़ी ने अंत में यह गेम 21-16 से जीतकर फाइनल मे प्रवेश कर लिया।
इससे पहले शुक्रवार को दोनों ने क्वार्टर फाइनल में जापानी जोड़ी ताकुरो होकी और यूगो कोबायाशी को हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। भारतीय जोड़ी ने यह मैच 24-22, 15-21, 21-14 से जीता था। चिराग और सात्विकसाईराज ने गुरुवार को जे. बे और एल. मोल्हेडे की डेनमार्क की जोड़ी को अपने 16वें राउंड के मैच में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।