.
दिल्ली देहरादून इकोनामिक कारिडोर में भूमि अधिग्रहण समस्याओ को लेकर किसानों का धरना जारी है। किसानों ने चेतावनी दी है जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती धरना जा रहेगा। किसान 43 दिन से धरना दे रहे हैँ।
किसानों का आरोप है कि भूमि अधिग्रहण में एनएचएआई और प्रशासनिक अधिकारियों ने भूमि मुआवजा, खड़ी फसल का मुआवजा, रकबा दुरुस्तीकरण, पैमाईश त्रुटियां आदि समस्याओं का अभी तक कोई समाधान नहीं कराया गया है। प्रशासन को कई बार समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है लेकिन समस्या समाधान के लिए कोई तैयार नहीं है। वही पुसार बराल मार्ग पर कट की भी किसान मांग कर रहे है। किसान अरूण राठी का कहना है कि जब तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा धरना जा रहेगा। धरना देने वालों में हरेंद्र, जसवीर,योगेश,महकसिंह, मनोज,रणबीर,राज सिंह, राजकुमार, धर्मेंद्र, रविंद्र, ओमवीर,पवन,नरेश,सहेंद्र पाल, रामकुमार,अरविंद राठी,आजाद राठी,कालूराम राठी,राजेंद्र सिंह, कुशेंद्र आदि मौजूद रहे।