तीनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई रकम में से कुछ नकदी भी बरामद की है। जबकि उन्होंने कुछ रुपये खर्च हो जाने व शेष रकम फरार दो साथियों के पास होने की बात बताई है।
कटरा में सरिया व्यापारियों से 6.05 लाख की लूट प्रतापगढ़ के पांच बदमाशों ने की थी। इनमें से तीन घटना को अंजाम देने में जबकि, दो ने मुखबिरी व फरारी में मदद की थी। इनमें से तीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि उनके दो साथियों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए तीन बदमाशों में से एक को दो दिन पहले मुंबई से पकड़ा गया था। जबकि उसकी निशानदेही पर दूसरे को पुलिस टीम ने लखनऊ से दबोचा। तीसरा लुटेरा शुक्रवार को छिवकी स्टेशन से तब पकड़ा गया जब वह ट्रेन से कहीं भागने की तैयारी में था।
तीनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई रकम में से कुछ नकदी भी बरामद की है। जबकि उन्होंने कुछ रुपये खर्च हो जाने व शेष रकम फरार दो साथियों के पास होने की बात बताई है। पकड़े गए लुटेरों ने यह भी बताया है कि वारदात में मुखबिरी समीर नाम के उनके साथी ने की थी, जो शहर में किराये केे कमरे में रहता है। फिलहाल पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ बताने को तैयार नहीं है। इंस्पेक्टर राममोहन राय का कहना है कि जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
पूछताछ में मुंबई से भागे लुटेरे ने बताया है कि बाइक बरामद होने के बाद वह डर गया था। जिसके बाद वह कार से ही मुंबई चला गया था। इस दौरान पेट्रोल व अन्य खर्चों के लिए उसने लूट में मिली अपने हिस्से की रकम का ही इस्तेमाल किया। उधर, उसके दूसरे साथी ने बताया कि वह बस से लखनऊ चला गया था। तीसरा भी भागने की तैयारी में था लेकिन वह इससे पहले ही दबोच लिया गया।
क्या थी घटना
17 अगस्त को कटरा में शिवराम दास गुलाटी मार्ग पर मनमोहन पार्क चौराहे के पास स्थित आरपी गुप्ता की दुकान से छह लाख और उनके भाई ललितमोहन गुप्ता की दुकान से पांच हजार रुपये लूट लिए गए थे। सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश नजर आए थे।