जिम सरभ एक ऐसे अभिनेता हैं, जो छोटे से किरदार में भी जान फूंक देते हैं। जिम के रोल छोटे ही क्यों न हो लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग से वो उस रोल को इतना बड़ा बना देते हैं कि कुछ ही मिनटों का उनका रोल जनता के दिलों दिमाग में बस जाता है। ‘पद्मावत’ के मलिक काफूर का किरदार हो या ‘नीरजा’ में आतंकवादी खलील का, अपने हर किरदार से जिम सरभ एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। कई बार वह लीड एक्टर पर भी भारी पड़ते दिखाई देते हैं। आज यानी 27 अगस्त को अभिनेता अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं।
27 अगस्त 1987 को जिम सरभ का जन्म मुंबई के पारसी परिवार में हुआ था। उनकी मां एक रिटायर फिजियोथेरेपिस्ट और पिता पूर्व मास्टर मेरिनर हैं। जब जिम सरभ तीन साल के थे, तब उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गया था। पांच साल ऑस्ट्रेलिया में रहने के बाद वह वापस भारत आ गए और मुंबई से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद ग्रेजुएशन के लिए वह अमेरिका की एमोरी यूनिवर्सिटी चले गए। पढ़ाई के दौरान ही वह अमेरिका के एक थिएटर में काम करने लगे। 2008 में वह वापस मुंबई आए और यहां एक स्थानीय थिएटर ग्रुप का हिस्सा बन गए।
बॉलीवुड में जिम सरभ की शुरुआत 2016 में आई राम माधवानी की फिल्म ‘नीरजा’ से हुई थी। एयरहोस्टेस नीरजा भनोट की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में सोनम कपूर मुख्य भूमिका में थीं और जिम ने खूंखार आतंकी खलील का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया और उन्होंने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए। इसके बाद जिम 2017 में ‘ए डेथ इन द गूंज’ और ‘राब्ता’ में नजर आए। साथ ही वह कई शॉर्ट फिल्मों का भी हिस्सा बने।
2018 में आई फिल्म ‘पद्मावत’ ने जिम सरभ की किस्मत चमका दी और उन्हें एक अलग ही पहचान मिल गई। इस फिल्म में जिम ने मलिक काफूर का किरदार निभाया। इस किरदार को उन्होंने इतने बखूबी से निभाया कि उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड का सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए नॉमिनेशन भी मिला। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैसे उन्हें मलिक काफूर का किरदार मिला था। दरअसल, रणवीर सिंह ने ही ‘नीरजा’ देखने के बाद जिम की सिफारिश संजय लीला भंसाली से थी। इसके बाद जिम को फिल्म के लिए कास्ट किया गया। वहीं, जिम ‘संजू’, ‘द वेडिंग गेस्ट’, ‘फोटोग्राफ’ और ‘हाउस अरेस्ट’ में भी अपने अभिनय का जलवा दिख चुके हैं। इसके अलावा वह वेब शो ‘मेड इन हेवेन’, स्मोक और फ्लिप में का भी हिस्सा रहे हैं।