बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच घमासान जारी है। साउथ, बॉलीवुड समेत सिनेमाघरों में लगी कई फिल्में लगातार लोगों का मनोरंजन कर रही है। थिएटर पर लगी कुछ जहां लोगों मनोरंजन कर रही हैं, तो वहीं कुछ ऐसी भी हैं लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है। बॉक्स ऑफिस इन दिनों सबसे बुरा हाल बॉलीवुड फिल्मों का है। दूसरी तफर साउथ समेत अन्य भाषाओं की फिल्म हिंदी के मुकाबले काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बीते दिनों रिलीज हुई लाइगर की हालत भी अब पस्त होती दिख रही है। तो आइए जानते हैं शुक्रवार किस फिल्म ने की कितनी कमाई-
विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाइगर आखिरकार रिलीज हो चुकी है। साउथ और बॉलीवुड के मेल से बनी इस फिल्म से ना सिर्फ मेकर्स बल्कि इसकी स्टार कास्ट को भी काफी उम्मीदें थी। ओपनिंग जे पर शानदार कमाई करने वाली इस फिल्म के कारोबार में दूसरे दिन भी भारी गिरावट देखने को मिली। कुल छह भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म की हालत दूसरे दिन ही हालत हो गई। सामने आए शुरुआती आंकड़ो के मुताबिक विजय देवरकोंडा की फिल्म ने दूसरे दिन सभी भाषाओं में महज सात करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
लाल सिंह चड्ढा
बॉलीवुड एक्ट्रर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा उनके करियर की एक और बड़ी फ्लॉप साबित हो चुकी है। फिल्म ने अपने रिलीज के बाद से ही काफी धीमी रफ्तार से कमाई की। बायकॉट ट्रेंड का शिकार हुई इस फिल्म को भारतीय दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया। शुरुआत में करोड़ में कमाई कर रही यह फिल्म अब लाखों में सिमटती नजर आ रही है। बीते कुछ दिनों से फिल्म के कारोबार में लगातार गिरावट जारी है। इसी बीच शुक्रवार को सामने आए शुरुआती आंकड़ों के बाद 16 दिनों में इस फिल्म ने लगभग 59.18 करोड़ की कमाई कर ली है।
कार्तिकेय 2
13 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। शुरुआत से ही आमिर और अक्षय की फिल्मों को दक्कर दे रही इस फिल्म के कलेक्शन में अब भले ही गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन बावजूद इसके ये फिल्में बॉलीवुड फिल्मों को टक्कर दे रही है। कम बजट में बनी इस फिल्म ने दो हफ्ते के अंदर की अपने बजट की दोगुनी कमाई कर ली है। वहीं, शुक्रवार को हुई कमाई की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 14वें दिन करीब 1.30 करोड़ की कमाई की है।
थिरुचित्रम्बलम
साउथ सुपरस्टार धनुष और नित्या मेनन की फिल्म ‘थिरुचित्रम्बलम’ ने सिनेमाघरों में अपने नौ दिन पूरे कर लिए है। साउथ ये फिल्म भी अपने शानदार प्रदर्शन से बॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देती नजर आ रही है। 30 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने पहले ही अपनी लागत के दोगुनी कमाई कर खुद को हिट साबित कर दिया है। इसी बीच बात करें शुक्रवार हुई कमाई के बारे में तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के नौवें दिन 2.60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।