Search
Close this search box.

डोनाल्ड ट्रंप के आवास से बरामद 15 बक्सों में से 14 में गोपनीय दस्तावेज थे: एफबीआई

Share:

FBI says 14 of 15 boxes retrieved from Trump earlier this year contained  classified records 25 documents marked top secret reports - International  news in Hindi - डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा आवास

अमेरिका की खुफिया जांच एजेंसी एफबीआई (संघीय जांच ब्यूरो) ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास से बरामद 15 बक्सों में से 14 में गोपनीय दस्तावेज मिलने का शुक्रवार को दावा किया है। एफबीआई ने इसी माह ट्रंप के मार-ए-लागो आवास पर छापा मारा था और इसके स्पष्टीकरण के लिए एक हलफनामा (एफीडेविट) जारी किया है।

एफबीआई के 32 पन्नों के हलफनामे में आपराधिक जांच को लेकर जानकारियां हैं। इसमें कहा गया है कि मार-ए-लागो स्थित आवास से संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए गए हैं। दस्तावेजों में जांच का सबसे महत्वपूर्ण विवरण पेश किया गया है लेकिन एफबीआई अधिकारियों ने इसमें कुछ बदलाव भी किए हैं ताकि गवाहों की पहचान उजागर ना हो सके तथा जांच के संवदेनशील तौर-तरीकों का भी खुलासा ना हो।

न्यायाधीश को एफबीआई ने हलफनामा दिया ताकि वह ट्रंप के आवास पर छापे का वारंट हासिल कर सके। इस हलफनामे में उन अहम सवालों के जवाब मिल सकते हैं कि ट्रंप व्हाइट हाउस से जाने के बाद गोपनीय दस्तावेजों को अपने साथ मार-ए-लागो आवास क्यों ले गए और ट्रंप तथा उनके प्रतिनिधियों ने ये दस्तावेज राष्ट्रीय अभिलेखागार तथा रिकॉर्ड ब्यूरो को क्यों नहीं दिए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news