Search
Close this search box.

दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की कप्तानी करेंगे अजिंक्य रहाणे

Share:

Duleep Trophy-Rahane to lead West Zone

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे 8 से 25 सितंबर तक तमिलनाडु में होने वाली दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की कप्तानी करेंगे।

कमर की चोट से उबर रहे रहाणे दलीप ट्रॉफी के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। वेस्ट जोन की टीम में पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अलावा यशस्वी जायसवाल, शम्स मुलानी, हार्दिक तमोर और तनुश कोटियन जैसे उभरते सितारों को भी शामिल किया गया है।

इनके अलावा सौराष्ट्र से, अनुभवी जयदेव उनादकट को भी चुना गया है, जबकि राहुल त्रिपाठी, जिन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है, को भी वेस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया है।

सेंटर जोन ने भी अपनी टीम की घोषणा की और मध्य प्रदेश की रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के अधिकांश सितारे टीम में हैं, जिनमें यश दुबे, शुभम शर्मा, कुमार कार्तिकेय के साथ-साथ ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर भी शामिल हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

वेस्ट जोन: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, राहुल त्रिपाठी, सत्यजीत बछव,हेत पटेल,चिंतन गाजा, जयदेव उनादकट, चिराग जानी, अतित सेठ।

सेंटर जोन : करण शर्मा (कप्तान), शुभम शर्मा (उपकप्तान), हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर), यश दुबे, प्रियम गर्ग, रिंकू सिंह, अशोक मेनारिया, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), गौरव यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक धोपोला, अनिकेत चौधरी , कुमार कार्तिकेय, आदित्य सर्वते, अंकित राजपूत।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news