सोनाली की मौत के जरिए कई बड़े नेताओं के राज दफन करने की साजिश
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज राठी ने कहा है कि भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत की जांच मामले में टाल-मटोल की नीति अपनाई जा रही है जो निंदनीय है। एक परिवार अपनी बेटी व बहू के लिए न्याय मांग रहा है लेकिन बेशर्मी पर उतरी भाजपा सरकार इस बारे में मुंह भी नहीं खोल रही।
मनोज राठी गुरूवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सोनाली की मौत के जरिए कई नेताओं के राज दफन करने की कोशिश की गई है। पीए तो केवल छोटी मछली है लेकिन बड़े मगरमच्छों को पकडऩा जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब तो सोनाली की बेटी ने भी अपनी मां को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग कर डाली है और बाकी परिजन पहले ही मांग कर रहे हैं तो फिर अब सरकार को क्या चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में विधायक गोपाल कांडा का नाम आना, जिस पर शक है उसका खुला घूमना और केन्द्र, हरियाणा व गोवा की सत्ता पर काबिज भाजपा नेताओं द्वारा इस बारे मुंह न खोलना साबित करता है कि सोनाली की मौत के पीछे गहरी साजिश है।
आप नेता मनोज राठी ने कहा कि इस मौत की निष्पक्ष जांच के लिए उसके पीए से कड़ाई से पूछताछ होनी चाहिए क्योंकि उसके सारे मामलों का राजदार वही है। उन्होंने यह आशंका जाहिर की कि आदमपुर उपचुनाव बारे भी सोनाली ने भाजपा नेताओं पर कोई दबाव बनाने की कोशिश की होगी, जिसकी जांच जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता महिलाओं को आगे लाने व अपनी पार्टी में सम्मान देने के बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन जब उनकी पार्टी की नेता की मौत हो गई है तो वे चुप्पी साधे बैठे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सोनाली की मौत हार्ट अटैक या अन्य किसी प्राकृतिक कारण से होती तो भाजपा के नेता पूरा हो-हल्ला मचाते लेकिन अब चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक भाजपा नेता ने उन्हें गुप्त रूप से बताया है कि सोनाली ने कई प्रदेशों में काम किया है और उसके पास भाजपा के कई बड़े नेताओं के राज थे और उनका राजदार उसका पीए है। उन्होंने कहा कि केन्द्र, हरियाणा व गोवा की सत्ता में काबिज भाजपा की एक नेत्री की हत्या हो जाती है, उसकी बेटी व परिजन न्याय की मांग करते हुए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और यदि अब भी भाजपा इसकी जांच सीबीआई से नहीं करवाती है तो सीधे तौर पर समझा जाएगा कि यह सुनियोजित ढंग से की गई हत्या है।