Search
Close this search box.

केजरीवाल के आवास पर बैठक में पहुंचे 53 विधायक, सत्येंद्र जैन को छोड़ शेष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े

Share:

मुख्यमंत्री की ‘आप’ विधायकों के साथ बैठक खत्म

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर गुरुवार को पार्टी विधायकों की बैठक में सत्येंद्र जैन को छोड़कर शेष 61 विधायक शामिल हुये। बैठक में 26 अगस्त को प्रस्तावित दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर रणनीति तैयार की गई। मुख्यमंत्री ने सभी विधायक को विशेष सत्र में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।

बैठक में आप के कुल 62 में से 53 विधायक मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर पहुंचे, जबकि सत्येंद्र जैन को छोड़कर बाकी विधायक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुये। उल्लेखनीय है कि नई शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई रेड के बाद से दिल्ली का सियासी माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच आप ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का भी आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को भाजपा द्वारा 40 आप विधायकों को पक्ष बदलने के लिए कथित तौर पर दिए गए 800 करोड़ रुपये के स्रोत पर प्रश्न उठाया।

वहीं, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि ‘आप’ के सभी विधायक संपर्क में हैं। पार्टी के 53 विधायक मीटिंग में पहुंचे। सात विधायक दिल्ली से बाहर हैं और सत्येंद्र जैन जेल में हैं। मनीष हिमाचल में हैं। राम निवास गोयल अमेरिका में हैं।

आठ विधायक इन वजहों से मीटिंग में उपस्थित नहीं हुए

मनीष सिसोदिया (हिमाचल), सत्येंद्र जैन (जेल), स्पीकर राम निवास गोयल (फॉरेन विजिट), विनय कुमार (राजस्थान), शिवचरण गोयल (राजस्थान), गुलाब सिंह (गुजरात), दिनेश मोहनिया (दिल्ली से बाहर) और मुकेश अहलावत (गुजरात) में है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस बैठक में शामिल नहीं पाए हैं। वह आज हिमाचल के ऊना में एक सभा को संबोधित करेंगे। ऊना में सिसोदिया आम आदमी पार्टी की दूसरी गारंटी के बारे में जनता को बताएंगे। इस बाबत उना के एक फार्म हाउस में कार्यक्रम भी रखा गया है। उधर बुधवार को आप के सांसद संजय सिंह अपने साथ चार विधायक सोमनाथ भारती, अजय दत्त, संजीव झा, कुलदीप को लेकर पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि भाजपा आप विधायकों को तोड़ना चाहती है।

इसके एवज में 20 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है। हालांकि इस बाबत जब आप नेताओं से पूछा गया है कि वे उन भाजपा नेताओं के भी नाम का खुलासा करें, जिन्होंने संपर्क कर खरीद-फरोख्त करनी चाही, तो फिलहाल उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, लेकिन इसके बाद ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने निवास पर पार्टी की पीएसी की मीटिंग की। इसमें तय हुआ कि गुरुवार यानि आज विधायकों की बैठक बुलाई जाए।

जिस तरह पिछले दिनों नई आबकारी नीति को लेकर आरोप-प्रत्यारोप, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड आदि हुई है, इस पर चर्चा के लिए शुक्रवार को विधानसभा सत्र भी बुलाया गया है, जिसमें सभी विधायक को शिरकत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news