Search
Close this search box.

Syrma SGS IPO: आज निवेशकों के खाते में क्रेडिट होंगे शेयर, कल शेयर बाजार में होगी लिस्टिंग

Share:

IPO

लंबे समय के बाद किसी कंपनी की आईपीओ से जुड़ी सकरात्मक खबरें आ रहीं हैं। यह कंपनी हे इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज देने वाली कंपनी Syrma SGS Technologies. कंपनी का आईपीओ बंद हो चुका है। लंबे अंतराल के बाद किसी कंपनी के आईपीओ इश्यू को निवेशकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है।

यह आईपीओ 12 अगस्त से 18 अगस्त के बीच खुला था। इसे 32.61 गुना तक सब्सक्राइब किया गया है। इस कंपनी के शेयर भी अलॉट किए जा चुके हैं और गुरुवार को ये आईपीओ हासिल करने में सफल होने वाले निवेशकों के डीमैट खाते में जमा हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को Syrma SGS Technologies के शेयर एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हो जाएंगे। बाजार के जानकारों के मुताबिक ग्रे मार्केट में भी कंपनी का प्रीमियम लगातार बढ़िया बना हुआ है।

 प्राइस बैंड पर आया है कंपनी का आईपीओ?

Syrma SGS Technologies के आईपीओ के लिए 209 रुपये से 220 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था। इस आईपीओ का कुल साइज 840 करोड़ रुपये है। इसके एक लॉट में 68 शेयर हैं। कंपनी के आईपीओ के लिए बोली लगाने के लिए कम से कम 14,960 रुपये का निवेश करने की आवश्यकता थी। एक निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट के लिए बोली लगा सकता था। इसका मतलब यह था कि एक निवेशक अधिकतम 1,94,480 रुपये का निवेश कर सकता था।

इस कंपनी के प्रमोटर्स में संदीप टंडन, जसबीर सिंह गुजराल, वीणा कुमारी टंडन और  टैनकॉम इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। आईपीओ के आंकड़ों के हिसाब से कंपनी में प्रमोटर्स भी हिस्सेदारी 58.78 फीसदी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news