दक्षिण भारत की खूबसूरत अभिनेत्री रोमा असरानी 25 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं। एक्ट्रेस ने ज्यादातर मलयालम सिनेमा में काम किया है और घरेलू सिनेमा में वह एक जाना-माना नाम हैं। एक्ट्रेस ने अपनी शुरुआत विज्ञापन से की थी और बाद में उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया। रोमा असरानी मलयालम में नोटबुक और चॉकलेट जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। यहां तक कि उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। तो चलिए जानते हैं कि सिंधी परिवार में जन्मी रोमा कैसे बनीं साउथ की एक्ट्रेस।

1984 में रोमा असरानी का जन्म तमिलनाडु के त्रिची जिले में हुआ था। हालांकि जानकारी के मुताबिक वह सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके माता-पिता मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं, लेकिन बाद में वह चेन्नई शिफ्ट हो गए और इस तरह से रोमा वहां के रहन-सहन में बड़ी हुईं। रोमा के पिता का नाम मुरलीधर असरानी है, जिनकी चेन्नई में गहनों की दुकान है।

रोमा असरानी ने टीनएज उम्र से ही बतौर मॉडल करियर की शुरुआत कर दी थी, इस दौरान वह कई विज्ञापनों में नजर आईं और अपने काम से निर्माता निर्देशकों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहीं। इसके बाद साल 2005 में तेलुगू फिल्म मिस्टर एर्राबाबू के लिए उन्हें साइन किया गया, इसी के अगले साल वह तमिल फिल्म ‘कधले एन कधले’ में नजर आईं। वहीं मलयालम सिनेमा में एक्ट्रेस ने फिल्म नोटबुक से अपना डेब्यू किया। ये फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई और उन्होंने दर्शकों से लेकर समीक्षकों के बीच भी अपनी पहचान बना ली।

डेब्यू फिल्म के लिए मिला फिल्मफेयर
एक्ट्रेस ने नोटबुक के बाद मलयालम फिल्म साल 2007 चॉकलेट में काम किया, जहां से वह पहचानी जाने लगीं। एक्ट्रेस ने अब तक ट्रैफिक,ग्रैंडमास्टर और बॉम्ब 12 मार्च जैसी बेहतरीन फिल्मों के अलावा अब तक तकरीबन 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अपनी मलयालम डेब्यू फिल्म नोटबुक के लिए एक्ट्रेस को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पहला फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला।
