Search
Close this search box.

डैम से पानी छूटने के बाद प्रशासन अलर्ट

Share:

जिला प्रशासन अलर्ट, मोहिनी सागर डैम से लगातार छोड़ा जा रहा है पानी |  District administration alert, water is being released continuously from  Mohini Sagar Dam - Dainik Bhaskar

गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन अर्लट मोड़ में आ गया है। बुधवार को कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी एमपी सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया। डीएम एमपी सिंह ने कहा कि ढोलपुर डैम से 18 लाख 31 हजार 587 क्यूसेक व माता टाला डैम से तीन लाख 84 हजार 954 क्यूसेक पानी गंगा नदी में छोड़ा गया है। जिससे गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बाढ चौकियो को क्रियाशील कराकर उसपर तैनात राजस्व विभाग एवं अन्य विभाग के कर्मचारियो को सर्तक रहने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि बाढ़ चौकियों पर लाईट, जनरेटर, खाद्य समाग्री सहित अन्य उपयोग के लिए सामग्री की व्यवस्था कराने के लिए निर्देश दिया। बाढ़ को लेकर सावधानी बरतते हुए बाढ से प्रभावित होने वाले गॉव के निवासियों व पशुओ को सुरक्षित व चिहिन्त स्थनो पर ले जाने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। जिससे बाढ के दौरान प्रभावित लोगो को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरूण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी, सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, अधिशासी अभियंता दवकली पंप नहर कैनाल के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news