आरोप है कि वह नशे में धुत था और उसने महिलाकर्मियों समेत अन्य स्टाफ से अभद्रता शुरू कर दी। विरोध पर गालीगलौज और हंगामा करने लगा। इसकी जानकारी मिली तो चौकी प्रभारी सिविल लाइंस राकेश शर्मा पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने समझाया तो दरोगा उनसे ही उलझ गया।
सिविल लाइंस में नशे में धुत दरोगा ने स्पा सेंटर में जमकर हंगामा किया। उसने पहले तो स्टाफ से अभद्रता की। सूचना पर चौकी इंचार्ज पहुंचे तो उनसे भी हाथापाई की। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। देर रात तक उससे पूछताछ चलती रही। आरोपी दरोगा कलीमउल्ला कुछ समय पहले तक पुलिस लाइन में तैनात था और वर्तमान समय में निलंबित चल रहा है। बुधवार को रात नौ बजे के करीब वह हॉट स्टफ चौराहे के पास स्थित किंग थाई स्पा सेंटर में पहुंचा।
आरोप है कि वह नशे में धुत था और उसने महिलाकर्मियों समेत अन्य स्टाफ से अभद्रता शुरू कर दी। विरोध पर गालीगलौज और हंगामा करने लगा। इसकी जानकारी मिली तो चौकी प्रभारी सिविल लाइंस राकेश शर्मा पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने समझाया तो दरोगा उनसे ही उलझ गया। अपशब्द कहने लगा और बात इतनी बढ़ी कि दोनों में हाथापाई होने लगी। तब तक अन्य पुलिसकर्मी भी आ गए और किसी तरह मामला शांत कराया। साथ ही आरोपी दरोगा को हिरासत में ले लिया। मामले की जानकारी अफसरों को देकर नशे में धुत दरोगा को सिविल लाइंस थाने लाया गया। तब तक इंस्पेक्टर भी आ गए और पूछताछ के बाद उसे मेडिकल के लिए भेजा।
आरोपी दरोगा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। यह भी पता चला है कि उसका इलाज चल रहा है। – शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी