वाराणसी से अहमदाबाद जाने वाले विमान ने बुधवार को 8.20 घंटे की देरी से उड़ान भरी। इस दौरान एयरपोर्ट पर रेलवे स्टेशन जैसा नजारा देखने को मिला। दोपहर से एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री फर्श पर लेट कर शाम तक विमान का इंतजार करते रहे।
बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से स्पाइसजेट का विमान एसजी 354 अहमदाबाद एयरपोर्ट से 10.30 पर उड़ान भर कर 12.30 पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचता है। यही विमान वाराणसी एयरपोर्ट से 1.10 पर उड़ान भरकर 3.10 पर अहमदाबाद पहुंचता है। लेकिन बुधवार को विमान निर्धारित समय पर नहीं उड़ा इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
यात्रियों और एयरलाइंस के अधिकारियों के बीच नोकझोंक
अहमदाबाद जाने के लिए यात्री दोपहर में ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे। यात्रियों ने चेक इन भी कर लिया था। इसके बाद स्पाइसजेट के कर्मचारियों ने बताया कि विमान दो घंटे की देरी से उड़ान भरेगा। दो घंटे बाद यात्रियों के पूछने पर पांच घंटे देरी से उड़ान भरने की जानकारी दी गई। उसके बाद भी विमान ने अहमदाबाद के लिए उड़ान नहीं भरी।
एयरपोर्ट पर लिफ्ट खराब, वृद्ध व दिव्यांजनों को हुई परेशानी
दूसरे शहरों को जाने वाली कई विमान निरस्त
एयरपोर्ट पर लगेगा अत्याधुनिक फायर अलार्म सिस्टम
एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक फायर अलार्म सिस्टम लगाने की तैयारी चल रही है। इससे एयरपोर्ट परिसर में धुआं उठते ही अलार्म बजेगा। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 58 लाख की लागत से अत्याधुनिक फायर अलार्म सिस्टम लगाया जाएगा। फायर अलार्म सिस्टम को लगाने के लिए टेंडर जारी हो चुका है। जल्द ही इसके स्थापना की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। अधिकारियों के अनुसार एयरपोर्ट पर लगे फायर अलार्म सिस्टम की अवधि लगभग पूरी हो गई है। इसे हटाकर नया फायर अलार्म सिस्टम लगाया जाना है।