Search
Close this search box.

असम में मिले 124 नये कोरोना मरीज, 158 को मिली अस्पताल से छुट्टी

Share:

Coronavirus Updates: कोरोना मरीजों की संख्या में फिर बड़ा उछाल, 24 घंटे में  आए 64531 केस, 1092 मौतें - coronavirus latest updates covid 19 death toll  corona tracker corona cases in india असम में नये कोरोना मरीजों की संख्या काफी कम दर्ज हो रही है, बावजूद अभी भी सौ से अधिक मरीज प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। राज्य में अभी भी लगभग तीन हजार के आसपास कोरोना के मरीज इलारत हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मंगलवार की रात तक के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में असम में कुल 124 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में पॉजिटिव दर 2.80 प्रतिशत है। 24 घंटों के दौरान 158 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है।

राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2926 है। 24 घंटों के दौरान 4428 लोगों की कोरोना जांच की गयी। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 29, लखीमपुर जिला में 15, डिब्रूगढ़ जिला में 12, तिनसुकिया जिला में 11 और दरंग जिला में 9 नये मरीज सामने आए हैं।

राज्य में अब तक कुल 2,86,52,197 लोगों की कोरोना जांच की गयी है जिसमें 7,43, 801 कोरोना संक्रमित पाये गये। अस्पताल से 7,32,846 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में रिकवरी दर 98.53 प्रतिशत दर्ज की गयी है।

असम में अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 2,47,14,469, दूसरी डोज 2,19,29,867 तथा बूस्टर डोज 29,06,612 दी गयी है। राज्य में अब तक कुल 4,95,50,948 कोरोना की डोज लगायी गयी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news