बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को जदयू के एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद नेता राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित अन्य महागठबंधन के नेता मौजूद थे। एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर को विधान परिषद के सभापति पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा पहले ही जदयू ने कर दी थी । सदन में महागठबंधन सदस्यों की संख्या को देखते हुए यह तय है कि बिना किसी अड़गे के देवेश का सभापति बनना तय है।
एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी के रहने वाले है जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं। इससे पूर्व विधान परिषद में अभी सभापति के पद पर भाजपा कोटे से आने वाले अवधेश नारायण सिंह थे, जिन्हें राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उन्हें अपना पद छोड़ने को कहा गया था।
विधान परिषद चुनाव में लगातार चार बार निर्वाचित हुए
देवेश चंद्र ठाकुर तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनकर विधान परिषद में आए हैं। उन्होंने वर्ष 2002 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था। वर्ष 2004 में वह जदयू में शामिल हो गये। 2008, 2014 और 2020 के विधान परिषद चुनाव में लगातार चार बार निर्वाचित हुए।