जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की ओर से मंगलवार को पत्रकारों को लेकर दिये गये आपत्तिजनक बयान पर अररिया भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के कविता का पाठ कर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के कविता के दोहा का उस प्रसंग की व्याख्या करते हुए कहा कि जब नाश मनुज को छाता है तो पहले विवेक मर जाता है।
उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उसकी सरकार पर नाश छाने लगा है और यही कारण है कि अब विवेक और सोचने की शक्ति मरने लगा है।उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पत्रकार और मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है और वह समाज को आइना दिखाने का काम करता है।गलत और सही समाज को बताने का काम करता है।
उन्होंने कहा कि अगर समाज मे पत्रकार और मीडिया न हो समाज और देश मे फैली विसंगति दबी रह जायेगी।उन्होंने बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि बिहार में सरकार पूरी तरह से फेल है और यही कारण है कि बिहार सरकार के सियासी दलों के नेता इस तरह के अनर्गल बयान दे रहे हैं।सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने नरपतगंज में पत्रकारों को प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही।