बिहार के भागलपुर में बुधवार को कई व्यवसायियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के घर आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। छापेमारी सुबह से ही चल रही है। छापेमारी पूर्व डिप्टी मेयर सह लोजपा नेता राजेश वर्मा, नाथनगर के विजय यादव, सुल्तानगंज के दो व्यवसाई और भागलपुर के एक होटल व्यवसाई के घर पर लगातार चल रही है। इन लोगों के आवास सहित कई प्रतिष्ठानों पर भी इनकम टैक्स की रेड लगातार जारी है।
छापेमारी के दौरान किसी को भी अंदर जाने की मनाही की गई है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी के मामले में टीम जांच कर रही है। इनकम टैक्स की कई टीम लगातार टैक्स में की गई चोरी को लेकर छापेमारी कर रही है। इससे पहले भी पुलिस मुख्यालय के द्वारा भागलपुर के पुलिस अधीक्षक को कई लोगों के खिलाफ गलत तरीके से पैसे कमाने को लेकर एक पत्र भी भेजा गया था। जिसकी भी जांच पुलिस के द्वारा गोपनीय तरीके से की जा रही थी। इसी बीच इनकम टैक्स की छापेमारी की जा रही है। शहर में कई और लोगों के घरों पर भी छापेमारी की बात कही जा रही है।