बिहार में सत्ता में आने के बाद भी राजद नेताओं का पीछा सीबीआई और ईडी से नहीं छूट रहा है। बुधवार सुबह भी केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सरकार के शक्ति परीक्षण के पहले राजद के कई नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई ने राजद एमएलसी सह कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की।
सुनील राजद के मुंहबोले भाई माने जाते है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी की टीम सुनील सिंह के आवास पर जैसे ही पहुंची वे भड़क उठे। उनका कहना था कि पहले लोकल पुलिस को यहां आना चाहिए था।
ईडी ने राजद सांसद डा. फ़ैयाज़ अहमद के मधुबनी और पटना स्थित आवास पर छापेमारी की है। फ़ैयाज़ अहमद के मधुबनी में स्टेडियम रोड स्थित आवास पर ईडी की टीम की छापेमारी चल रही है। उनके पटना में डाकबंगला चौराहा के निकट स्थित आवास पर भी ईडी की टीम के छापेमारी करने की सूचना है। इन दोनों के अलावा राजद के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम के पहुंचने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है ईडी की टीम सांसद के आशियाना स्थित आवास सहित दूसरे ठिकानों पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगी। इसके लिए बुधवार को बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले ही सरकार में शामिल राजद के सांसदों और एमएलसी के ठिकानों पर छापेमारी हो गयी। बताया जा रहा है कि इस छापेमारी की सूचना राजद को पहले से ही थी।